बारिश की बूंदों में है एक खामोशी,
हवा मै भीगती रात है एक खामोशी |
आंखों मै बसे लब्ज़ो की एक खामोशी,
अनकहें शब्दोकी कहानी है एक खामोशी|
बंध अंधेरे कमरों की एक खामोशी,
दीवान पर चुप अडोल बैठी है एक खामोशी |
पत्थरकी सतह पानीकी एक खामोशी,
सागर के किनारे मजधार की एक खामोशी |
अंदर महामुद्रा शून्य की एक खामोशी ,
खुद तक पोहचे एक सिफर एक खामोशी |
इदा पिंगला बीच सुषुम्ना एक खामोशी,
योगमार्गी ,बोधी ईश्वरतत्व की निशानी खामोशी |
~ बिजल जगड