माना मेरे बाद जिंदगी में तुम्हारी आएगा कोई,
खाकर बताओ कसम क्या मेरे जैसा चाहेगा कोई ।
सेहरा प्यार का सिर पर बांधता तो है हर कोई,
बाइज्जत घूंघट तेरा उठा पाएगा कोई ।
कहने को तो रखता है हर घड़ी खयाल हर कोई
क्या खयालों में भी तुम्हारा खयाल रखेगा कोई ।
करना पड़ेगा इश्क किसी से जात और नात के नाम पर,
क्या मुझसे करते हो ऐसा प्यार पा सकेगा कोई ।
सात फेरे लेना कौन सी बड़ी बात है,
तसव्वुर कर के बताओ मेरे जैसे निभा सकेगा कोई ।
- अंजाम